सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर चार साल की बच्ची से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने काफिले को बीच रास्ते में रोका और चार साल की एक बच्ची से मिले। सर्किट हाउस से किरन अस्पताल तक के रास्ते में मोदी की एक झलक पाने के लिए रास्ते के दोनों तरफ हजारों लोग इंतजार कर रहे थे तभी नैन्सी गोंदलिया नाम की बच्ची प्रधानमंत्री की कार की ओर बढ़ी। छोटी बच्ची को कार की तरफ बढ़ता देखकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन सभी को चौंकाते हुए मोदी ने तत्काल अपना काफिला रोका और कमांडो से बच्ची को उनकी तरफ आने देने को कहा। मोदी ने बच्ची से कुछ बातचीत की, जिसके बाद उसके पिता उसे ले गये। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल हो गया। नैन्सी के पिता प्रकाश गोंदलिया हीरा काटने का काम करते हैं और शहर के वेदरोड इलाके में रहते हैं।
प्रकाश ने बताया कि वह और उनकी प्रधानमंत्री की बहुत बड़ी प्रशंसक है और जब भी वह टेलीविजन पर दिखाई देते हैं तो वह उन्हें 'मोदी दादा' कहती है। उन्होंने कहा कि आज सुबह वह मोदी से मिलने पर जोर दे रही थी। तो मैं उसे उस रास्ते पर ले गया जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरना था। मैंने उससे कहा कि अगर वह मोदी से मिलना चाहती है तो वह उनकी कार की तरफ दौड़ कर जाए और हाथ हिलाए।' प्रकाश के अनुसार प्रधानमंत्री ने उससे नाम पूछा और उसकी कलाई में बंधी बड़ी घड़ी के बारे में पूछा। उन्होंने स्नेह से उसके गाल थपथपाए और फिर उसे मेरे पास वापस भेज दिया।' प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बच्ची उत्साहित दिखी और 'मोदी दादा' चिल्लाती रही। (भाषा)
© 2016 Sulabh Swachh Bharat. All Right Reserved